Daughter Surprise Gift To Father ;पापा को गिफ्ट देने कि खुशी बेटी के चेहरे पर देखते ही बन रही है l साथ ही पापा का रिएक्शन भी दिल छु लेने वाला है l यह विडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे है l
पिता अपने बच्चो का कैरियर बनाने और उनकी हर ख़्वाहिश को पूरा करने मे कोई कसर नहीं छोड़ते है l ऐसे मे जब बच्चे अपने पैरेंट्स के लिए कुछ अच्छा कराते है या उन्हे स्पेशल महसूस कराते है। तो वो उनके लिए प्राउड मोमेंट बन जाता है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है । जो ना सिर्फ दिल को छु लेने वाला बल्कि इमोशनल कर देने वाला भी है।
दरअसल ये वीडियो आप देखेंगे की कैसे एक बेटी अपने पिता को कार गिफ्ट करती है ,और पीता की खुशी देखने लायक रहती है। यह विडीयो दर असल कार शोरूम का है। सेल्समैन जब कार की चाभी पिता को देता है। तो बेटी खुशी से झूम उठती है। वो खुशी के मारे ताली बजाती और हसती नजर आती है।
यह इमोशनल मोमेंट खत्म तब होता है जब कार के ऊपर से लाल रंग का कपड़ा हटाया है। माँ और पीता दोनों बेटी के इस सरप्राइस गिफ्ट को देखकर बेहद खुश नजर आते है। पिता कार को खुद चलाकर शोरूम से घर लेकर जाते है। पिता और बेटी का यह खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इसे अब तक 4 मिलियन से अधिक व्युज भी मिल चुके है ।
ये वीडियो हो रहा है, वायरल :
साथ ही कई सेलेब्स समेत ढाई लाख से अधिक लोगो ने इसे लाइक किया है इस वीडियो को इंस्टाग्राम के हैंडल @naughtyworld पर शेयर किया गया है। कई यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेन्ट भी किया है। एक यूजर्स ने लिखा है-ये हमारी पीढ़ी है। दूसरे यूजर्स ने लिखा है। बस मैं भी इस पल-को जीना चाहती हूँ ।
Posted By – Msp