> class="post-template-default single single-post postid-431 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

Mercedes Maybach SL 680 फीचर्स के साथ आई, महज 4 सेकेंड्स मे पकड़ लेगी 100kmph की रफ्तार

53 / 100

मर्सिडीज ने मेबैक SL मोनोग्राम सीरीज को नए अवतार मे लेकर आई है l मर्सिडीज की यह गाड़ी अब तक की सबसे स्पोर्टी कार है l इसमे कई नए बेहतरीन फीचर्स दिये गए है इसके साथ ही यह 4मैटिक प्लस ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है l जिसकी वजह से इस कार के सभी पहियो को पावर मिलती है l आइए जानते है और क्या खास दिया गया है l ऑटो डेस्क नई दिल्ली l मर्सिडीज नि मेबैक SL 680 मोनोग्राम सीरीज मे आने वाली मेबैक के इतिहास की सबसे स्पोर्टी कार है l आइए जानते है की इसमे क्या कुछ नया दिया गया है और यह किन नए फीचर्स के साथ आती है l

Mercedes Maybach SL 680 क्या दिया गया है नया

इसमे थिन वर्टीकल स्लेट्स के साथ मेबैक ग्रिल दिया गया है, जो इलुमिनेटेड है l इसके आगे के बम्पर को फिर से डिजाइन किया गया है और SL रोडस्टर पर बहुत सारे क्रोम एंबे एंबेल्लीशमेंट मिलते है l मेबैक SL 680 को एक दो टोन फिनिश के साथ गार्नेट रेड मेटैलिक और ओपलाइट व्हाइट मैग्रो दिया गया है l

कार के हुड और साफ्ट रूफ दोनों पर मेबैक लोगो दिया गया है, जिसे हाथ से बनाया गया है l कार के अंदर की तरफ टैंड क्रिस्टल व्हाइट नप्पा लेदर और चमचमाते सिल्वर क्रोम मे ट्रिम पार्ट्स दिये गए है l इसकी सीटे मेबैक साइन के साथ एयरो डायनेमिक रूप से डिजाइन किए गए स्कूप से सजाये गए है l

Mercedes Maybach SL 680 मे कैसा दिया गया है पावरट्रेन

मेबैक SL 680 मे 4.0 लीटर, ट्विन टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो 585hp की पावर और 800Nm का पीक टार्क जनरेट करता है l इंजन 9 स्पीड औटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है, जो मर्सिडीज के 4मैटिक प्लस ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के जरिये इसके सभी पहियो को पावर देता है l कंपनी दावा करती है की उनकी यह गाड़ी महज 4.1 सेकेंड मे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है l

कितनी है Mercedes Maybach SL 680 कीमत

मर्सिडीज ने अभी तक मेबैक एसएल 680 की कीमतों का खुलासा नहीं किया है l हमे उम्मीद है की यह मर्सिडीज AMG SL 55 से ज्यादा महंगी रहने वाली है l जिसकी भारतीय मार्केट मे एक्स शोरूम कीमत 2.44 करोड़ रुपये है l अभी तक कंपनी की तरफ यह कम्फ़र्म नहीं किया गया है इसे भारत मे लांच किया जाएगा या नहीं l वही, इसकी यूरोप मे डिलेवरी 2025 मे शुरू होगी, उसके बाद दूसरे मार्केट मे होगी l

Posted By – Msp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *