भारत के प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता TVS Motors की ओर से Electric Scooter iQbue के Celebration Edition को लांच कर दिया गया है l इस एडिसन मे किस तरह की खासियतों को दिया गया है l किस कीमत पर इसे लांच [2024 TVS iQbue Celebration Edition Launch ]किया गया गया है और कब से बूकिंग और डिलेवरी शुरू की जाएगी l आइए जानते है l ऑटो डैस्क, नई दिल्ली l देश के प्रमुख स्कूटर और बाइक बनाने वाली कंपनी TVS Motors ने अपने Electric Scooter iQbue का खास एडिसन लांच कर दिया गया है l इसकी बूकिंग कब से शुरू की जाएगी l और इस स्कूटर की डिलेवरी कब से शुरू की जाएगी l किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है l हम आपको इस खबर मे बता रहे है l
लांच हुआ Celebration Edition
TVS की ओर से iQbue के Celebation Edition को भारतीय बाज़ार मे लांच कर दिया गया है l कंपनी की ओर से सीमित संख्या मे ही इसे बनाया जाएगा l 78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर लांच किए गए स्कूटर के सेलिब्रेसन एडिसन को TVS iQbue S मे ही ऑफर किया जाएगा l इनकी एक एक हजार यूनिट्स ही बनाई जाएगी l
बैटरी और मोटर मे नहीं हुआ बदलाव
टीवीएस की ओर से सेलिब्रेसन एडिसन मे सिर्फ कास्मेटिक बदलाव ही किए जाएंगे l इसकी बैटरी और मोटर मे किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है l TVS iQbue 3.4kwh मे 100 किलोमीटर की रेंज ही मिलेगी l इसे 4.30 घंटे मे 0 से 100 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है वही TVS iQbue S को भी फुल चार्ज के बाद 100 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है और इसे भी 0 से 80 फीसदी चार्ज करने मे 4.30 घंटे का समय लगता है l
मिलेगी ड्यूल कलर टोन स्कीम
TVS iQbue के Celebration Edition मे ड्यूल टोन कलर स्कीम का उपयोग किया गया है l जिससे सड़क पर यह देखने मे काफी अलग लगेगा l
15 अगस्त से बूकिंग शुरू
टीवीएस की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक स्कूटर के लिए बूकिंग को 15 अगस्त से शुरू कर दिया जाएगा l ऑनलाइन और डीलरशिप के जरिये इसकी बूकिंग करवाई जा सकती है l सेलिब्रेसन एडिसन आईक्यूब की डिलेवरी 26 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी l
कीमत
TVS iQbue 3.4kwh वेरियंट के सेलिब्रेसन एडिसन को 1.19 लाख रूपये की कीमत पर लगाया गया है वही इसके TVS iQbue S वेरियंट को 1.29 लाख रूपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है l
Posted By – Msp