Vivo T3 Pro 5G भारत मे बहुत जल्द लॉन्च होने वाला है । एक रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है की ये स्मार्टफोन इसमे Vivo T3, Vivo T3 Lite औए T3x भी शामिल होने की ऊमीद है । ये Vivo T2 Pro द्वारा भारतीय बाजारो मे पेश किया गया था । जोकि सितंबर 2023 मे भारत मे ये स्मार्टफोन लॉन्च हुआ था । ये 7200 Soc और 66W की फास्ट चार्जिंग की क्षमता ।
Vivo T3 Pro स्पेसिफिकेशन:
ये स्मार्टफोन Vivo T3 Pro 5G स्नैपड्रैगन 7 Gen से लैस होनी वाली है और 3 चिपसेट. स्मार्टफोन को लेकर अटकले लगाई जा रही थी की इस फोन की मोटाई 7.49mm होने वाली है और इसमे 5500mAh की बैटरी की भी सपोर्ट होने वाली है ।
Vivo T3 Pro 5G इसमे AMOLED डिस्प्ले और 50MP सोनी की कैमरा होनी वाली है । बताया जा रहा है की इस स्मार्टफोन की डिजाइन के पीछे स्मार्टफोन चौकोर कैमरा के साथ नजर आ रहा है । इस मॉडल से मिलता जुलता जैसे की iQOO Z9s मॉडल मे ट्रिपल रियर हो सकता है । और इसमे ( LED ) फ्लैश के साथ कैमरे के एक रिंग लाइट नजर आ सकती है ।
Vivo T3 Pro 5G की डिस्प्ले 6.67-इंच होने वाली है और प्रोसेसर की बात करे तो Media Tek Dimensity 7200 है
Vivo T3 Pro 5G की भारत मे कितनी कीमत हो सकती है
भारत मे इसकी कीमत 8GB, 128GB, 256GB की कीमत 19,999 हो सकता है ।
Posted By – Msp