> class="post-template-default single single-post postid-349 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

Ducati New Bike: डुकाटी ने लांच की नई पावरफल बाइक ,कीमत इतनी की खरीद लेंग Electric Car

53 / 100

Ducati Hypermoterd 950 SP price : डूकाटी की नई हाइपरमोटर्ड 950 SP भारतीय बाज़ार मे लांच हो गयी है । इस बाइक की कीमत 20 लाख रुपये के करीब है । इस प्राइसरेंज मे नई एलेक्ट्रिक कार खरीदा जा सकता है

Ducati Price Comparison with Electric Car : डुकाटी ने भारत मे नई पावरफूल बाइक लॉन्च क है । डुकाटी हाइपरमोटर्ड 950 SP भारतीय बाजार मे एंट्री कर चुकी है । आटोमेकर्स ने इस बाइक को हाई-प्राइस टैग के साथ उतारा है । डुकाटी ने हाल ही मे हाइपरमोटर्ड 698मोनो को भी लॉन्च किया था ।

डुकाती हाइपरमोटर्ड 950 SP की कीमत :

डुकाटी की नई बाइक हाइपरमोटर्स 950 SP की एक्स-शोरूम प्राइस 19.05 लाख रुपये है, आटोमेकर मे 950 SP को नई पेंट स्कीम के साथ पेश किया है, इसके अलावा इस बाइक मे हल्के अलाय व्हील्स का इस्तेमाल किया है ।

Ducati की बाइक की कीमत मे Curvv EV :

टाटा मोटर्स ने 7 अगस्त के दिन अपनी नई इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार मे लॉन्च की है, कर्व ईवी के बेस वेरिएंट की कीमत डुकाटी की इस नई बाइक से कम है, टाटा कर्व ईवी दो बैटरी पैक के साथ मार्केट मे आई है,

टाटा कर्व का 45Wh का बैटरी पैक सिंगल चार्जिंग मे 502 किलोमीटर की रेंज देता है, इस वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 17.49 लाख रूपये से शुरू होकर 19.29 लाख रुपये तक जाती है, वही टाटा कर्व के टॉप-वेरिएंट मे 55kWh का बैटरी पैक लगा है, जिससे कार सिंगल चार्जिंग मे 585 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है, इस वेरिएंट की एस्क-शोरूम प्राइस 19.25 लाख रुपये से शुरू होकर 21.99 लाख रुपये तक जाती है ।

डुकाटी की बाइक का दमदार इंजन :

डुकाटी हाइपरमोटर्स 950 SP मे 937 cc, L-टविन, टेस्टास्ट्रेटा इंजन लगा है । इस बिखा मे लगे इंजन से 114 BhP की पावर मिलती है और 96 Nm का पीक टार्क जेनरेट होता है । इस बाइक मे लगी मोटर्स के साथ 6स्पीड गियर बॉक्स को जोड़ा गया है 950 SP का वजन 950RVE की तुलना मे दो किलोग्राम कम है ।

डुकाटी हाइपरमोटर्स 950 SP मे Upgrade :

डुकाटी की इस नई हाइपरमोटर्स 950 SP के कई कंपोनेट्स को अपग्रेड किया गया है , इस बाइक मे एड्जस्टेबल Ohlins सस्पेंशन लगाया गया है । जिसके फ्रंट मे 48mm का USD फ़ार्क लगा है। साथ ही रियर मे 175mm का मोनोशार्क लगाया गया है ।

Posted By – Msp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *