> class="post-template-default single single-post postid-222 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

EMotorad T- Rex Air इलैक्ट्रिक साइकल हुई लांच ,सिंगल चार्ज मे चलेगी 50km से ज्यादा

51 / 100

EMotorad T Rex – Air इलैक्ट्रिक साइकल को भारत मे लांच हो गयी है इस माउंटेन बाइक को इलैक्ट्रिक के साथ ही गियर वाली साइकल की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है l इसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है जो पैडल मारकर और बढ़ाया जा सकता है l आइये जानते है की इस इलैक्ट्रिक साइकल को और किन फीचर्स के साथ लाया गया है l

ऑटो डेस्क ,नई दिल्ली l साइकल निर्माता EMotorad ने नई T – Rex Air ने इलैक्ट्रिक साइकल लांच की है l इसे आप गियर साथ ही इलैक्ट्रिक साइकल दोनों के रूप मे इस्तेमाल कर सकते है l इस इलैक्ट्रिक साइकल को कई बेहतरीन फीचर्स से लैस किया गया है ,जो इसे काफी खास बनाती है आइये जानते है इसके फीचर्स के बारे मे l

दोनों पहियो मे दिये गए है डिस्क ब्रेक

T-Rex Air मे 27.5 इंच के पहिये लगाए गए है । इस माउंटेन बाइक को दो कलर मे है ( आरेज़ ब्लेज़ और ट्रापिकल ग्रीन ) के साथ लांच किया गया है । इतना ही नही इसका कोरल क्रूज और सनडाउन येलो मे 29-इंच व्हील वैरिएंट मे भी लाई गई है । इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक बाई साइकल मे हाई-टेंसिल स्टील फ्रेम,100मिमी ट्रैवल वाला फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क, दोनों पहियो पर डिस्क ब्रेक दिए गए है । इसके अलावा यह मल्टीपपर्स ब्लॉक पैटर्न टायर के साथ लगे डबल-वॉल एल्यूमिनियम स्पोक एलाय व्हील पर रन करता है ।

इसमे क्या क्या फीचर्स है :

T-Rex Air मे पाँच इंच का LCD क्लस्टर दिया गया है । जो बैटरी,स्पीड, ओडोमीटर, पैडल असिस्ट लेवल और हेडलाइट आन/आफ इंडिकेशन के बारे मे बताता है । इस साइकल मे हार्न भी दिया गया है । इसे 0 से 80 फीसद तक चार्ज होने मे करीब 2 घंटे और 30 मिनट लगते है ।

इस साइकल मे है 250W इलेक्ट्रिक मोटर :

T-Rex Air मे 250W की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 10.2AH की रिमुवेबल लिथियम-आयन बैटरी के जरिए संचालित होती है । यह साइकल 5-लेवल पेडल असिस्ट के साथ आती है और इस असिस्ट पर 50 किमी से अधिक और थ्राटल पर 40 किमी से अधिक की रेंज देती है । अगर बैटरी खत्म हो जाती है । तो इसे आप गियर वाली साइकल की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है । इसमे 7-स्पीड शिमैनो गियरबाक्स दिया गया है । इस इलेक्ट्रिक साइकल की टॉप स्पीड 25किमी प्रति घंटा है, लेकिन आप इसके पैडल का इस्तेमाल करके और तेज चला सकते है ।

EMotorad T-Rex Air की कितनी है कीमत :

T-Rex Air को कंपनी ने भारत मे लॉन्च कर दिया गया है । इस इलेक्ट्रिक साइकल की शुरुआती कीमत 34,999 रुपये है । जिसे आप गियर और इलेक्ट्रिक साइकल दोनों के तौर पर इस्तेमाल कर सकते है ।

Posted By – Msp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *