> class="post-template-default single single-post postid-1906 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

Ultraviolette Bike: न्यू इलेक्ट्रिक सुपर बाइक लॉन्च, भारत मे एक बार फिर दमदार फीचर्स से लैस, 323Km की रेंज

53 / 100 SEO Score

आए दिनो मे भारत मे देखा जाए तो इलेक्ट्रिक बाइक की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है। जिससे कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कंपनी भी अपने नए वेरिएंट को भी मार्केट मे पेश करने मे लगे है। अब ये Ultraviolette ने ही अपनी नई F77 Super Street Electric Bike लॉन्च की है ये बाइक शानदार राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए कई सारे इसमे फीचर्स भी दिये गए है। और यह बाइक Standard और Recon दो वेरियंट मिस्टर उपलब्ध की गई है। इस बाइक को हाई-परफ़ामेंस इलेक्ट्रिक बाइक की शुरूआती कीमत देखा जाए तो इस बाइक की कीमत 2.99 लाख रुपये ( एक्स-शोरूम ) प्राइस रखी गई है ।

F77 Super Street सेफ़्टी फीचर्स और डिजाइन :

इस बाइक मे देखा जाए तो कुछ अलग टाइफ का एडवांस फीचर्स से लैस है, ये बाइक Ultraviolette F77 Super Street मे 3 लेवल ट्रेकशन कंट्रोल भी दिया गया है। जोकि विभिन्न परिस्थितियो मे भी बेहतर ग्रिप कंट्रोल सुनिच्त करता है। और राइडिंग अनुभवी लोगो को और जादा कस्टमाइज करने के लिए 3 राइडिंग मोड भी दिया गया है। और इसके अलावा 10 लेवल रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम बैटरी एफ़िशिएंशी बढ़ाने मे मदद भी करता है । सेफ़्टी को और मजबूत बनाने के लिए इसमे हिल-होल्ड असिस्ट और ABS मोड जोड़ा गया है, जो उचाई वाले रास्तो और इमरजेंसी ब्रेक लगाने की स्थिति मे स्थिरीता बनाए रखते है।

डिजाइन : इस बाइक मे हैंडलबार और हेडलाइट को भी अपग्रेड किया गया है, जिससे इसका एयरडायनामिक्स बेहतर हुआ है। और इसमे अब 5इंच TFT डिस्प्ले भी दिया गया है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी स्पोर्ट भी करेगा ।

बैटरी रेंज, F77 :

इस सुपर बाइक मे 10.3kWh का दमदार बैटरी पैक दिया गया है, जो फूल चार्जिंग होने पर 323 किलोमीटर की क्लेम्ड रेंज प्रदान करता है, इस इलेक्ट्रिक बाइक मे 30kw की मोटर लगी है जो 40.2hp की पावर और 100Nm का टार्क जनरेट करती है । यह बाइक पावरफूल और इसकी टॉप स्पीड 155 किलोमीटर प्रति घंटा है। और ये बाइक लंबी दूरी को चंद लम्हो मे और हाई-स्पीड मे तय करेगी ।

ब्रेकिंग सिस्टम-कलर आप्शन :

इस बाइक के फ्रंट मे USD फ्रंट फॉक्स और रियर मे मोनोशाक सस्पेंशन भी दिया गया, जोकि रास्तो मे भी स्मूथ और राइडिंग अनुभव प्रदान करता है और बेहतर सेफ़्टी और ब्रेकिंग पर्फामेंस के लिए दोनो पहिये मे सिंगल डिस्क ब्रेक का उपयोग किया गया है, जिससे तेज रफ्तार पर भी बेहतरीन कंट्रोल कर सकता है, इस बाइक मे 17-इंच के व्हील्स भी दिये गए है, जो राइडिंग एक्सपीरियंस के लोगो को अपने तरफ ज्यादा आकर्षक करेगी।

और कलर की बात करे तो इसमे आप सबको 4 आकर्षक रंगो मे पेश किया गया है, जिससे बाइक राइडर लोग अपने मन पसंद से चुन सकते है इस बाइक को ।

डिलिवरी डिटेल्स :

इस बाइक की बात करे तो कंपनी F77 Super Street की बुकिंग 1 फरवरी से शुरू कर सकती जबकि डिलिवरी आप सको मार्च 2025 से स्टार्ट हो जाएगी, Ultraviolette F77 Super Street अपने दमदार पर्फामेंस एडवांस टेक्नॉलजी और शानदार रेंज के साथ सभी भारतीय इलेक्ट्रिक बाइक नए सेगमेंट की तैयारी चल रहा है ।

Posted By – Msp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *