iQOO : भारत में बहुत z सीरीज आने वाली है और vivo सब_ब्रांड ने iQOO Z9s Series आने की कर दी है पुष्ट कर दी है जबकि कम्पनी ने सब iQOO Z9s series मेंशन कि है और 5G लांच करने के कुछ दिनों के बाद कम्पनीओ ने कुछ नई बहुत सारी मॉडल तैयार किया है जैसे – iQOO Z9 Turbo, iQOO Z9, iQOO Z9x, iQOO Z9x 5G लांच करने वाला है
iQOO Z9s सीरीज कब लांच होने वाला है भारत में :
iQOO z9s सीरीज की लांच फिक्स डेट अभी खुलासा नहीं हो पा रहा है । लेकिन आप सबको बताने में खुशी हो रही है की जहां तक मुझे पता है iQOO Z9s series अगस्त में आने वाली है इसमें तीन कैमरा है एक रिंग-शेप की LED भी हैं । और iQOO Z9 फोन में 2 रियर कैमरा भी देखनो को भी मिल रहे हैं ।
iQOO Z9s की डिजाइन iQOO z9 5G और iQOO z9x 5G से हुब – हुब मिलता जुलता हैं जोकि भारत में बहुत जल्द ही आने वाली है अपकमिंग लाइन अप में कम से कम iQOO Z9s और iQOO Z9s pro स्मार्टफोन शामिल होने की उम्मीद है
iQOO Z9 5G स्मार्टफ़ोन भारत में 8 GB रैम+ 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 19,999 रूपय शुरूआती कीमत पर लांच हुआ था । iQOO Z9 5G मीडियाटेक 5G SoC पर चलता है, जबकि iQOO Z9x 5G एक स्नैपड्राइगोन 6 जेन 1 प्रोसेसर से लैस है । हालांकि, दोनों फोन मे 50MP ड्यूल रियर कैमरा यूनिट्स और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है ।
iQOO Z9 Turbo की अपकमिंग रिब्रांडेड सीरीज :
यह iQOO Z9s सीरीज की iQOO Z9 turbo का रिब्रांडेड वर्जन भी देखने को मिल सकता है । जो पहले { चीन } मे लांच हुआ था । और ये iQOO Z9 Turbo मॉडल Z सीरीज का सबसे पावरफूल फोन हो सकता है ।
जो लोग अभी तक ये नही जानते है की iQOO Z9 Turbo का चीनी वेरिएंट, स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट एक डेडिकेटेड GPU और 6K वेपर कुलिंग चैम्बर के साथ आता है, गेम खेलने वालों के लिए ये बहुत आकर्षक हो सकता है । इसका चीनी वेरिएंट एक 6000mAh बैटरी के साथ आता है , अगर इसका भारतीय वर्जन समान स्पेसिफेकेशन्स के साथ लांच हुआ तो तो ये एक सालिड पर्फामेंस सेंट्रिक फोन होगा ।
दरअसल इसका कैमरा का डिटेल्स का अभी तक कोई पता नही चला है , फिरभी यह फ्लैश के साथ दो लेंस के साथ आ रहा है
और इस डिवाइस की डिटेल्स जानने के लिए , हमे भारत मे लांच होने का बहुत बेसब्री से इंतजार रहेगा ।
Posted By – Msp