> class="post-template-default single single-post postid-835 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

iPhone से भी सस्ता फोंस लॉन्च होने जा रहा है, Apple का 48MP कैमरा, Ai फीचर्स से भी लैस :

52 / 100

Apple का एक और बड़ा फोन लॉन्च होने जा रहा है इस हफ्ते कंपनी ने इस हफ्ते ही Apple M4 चलने वाले Macs को लॉन्च करेगी लेकिन कंपनी दूसरे प्रोडक्ट पर काफी इन्वेस्ट कर रही है हालांकि रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी जल्द ही iPhone SE 4 मॉडल को पेश कर सकती है। पहले ही सीरीज की तरह यह फोन भी सस्ता रहने वाला है।

हालांकि इस सस्ते फोन iPhone को हम अगले साल देख पाने की उम्मीद कर सकते है अब इस फोन को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है, iPhone SE 4 की लॉन्च टाइम के बारे मे रिपोर्ट मे बताया गया है । रिपोर्ट की माने तो इस फोन को अगले साल की शुरुआत मे ही उतारा जा सकता है यानि मार्च 2025 तक iPhone SE 4 देखने को मिल सकता है।

साल 2025 मे आ सकता है iPhone SE 4 क का मॉडल :

iPhone SE 4 का इस सीरीज मे सबसे बड़े अपग्रेड्स के साथ आएगा इसमे कई AI फीचर्स भी देखने को मिल सकते है Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार, Apple 2025 की पहली मार्च महीने मे iPhone SE 4 लॉन्च हो सकता है अगले साल इस फोन को पेश किया जाएगा ।

फीचर्स भी मिल सकते है : iPhone SE 4 :

हाल ही मे iPhone 16 सीरीज लॉन्च किया है apple intelligence फीचर्स औए कैमरा कंट्रोल ने लोगो का ध्यान अपनी ओर खिचा है मीडिया रिपोर्ट की माने तो iPhone SE 4 मॉडल मे iPhone 14 जैसे डिजाइन दिया जा सकता है । कंपनी इस फोन को OLD डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर सकती है इस फोन मे ( AI ) फीचर्स का सपोर्ट मिल सकता है । अगर ऐसा होता है तो इस नए फोन को कंपनी को A17 Pro या A18 चिपसेट देना पड़ेगा इसमे 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकत है इसके अलावा इसमे 6GB Ram दिया जा सकता है । चार्जिंग के लिए कंपनी इसमे USB C का सपोर्ट दे सकती है अब देखना है की ।

Posted By – MSP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *