> class="post-template-default single single-post postid-1826 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

2024, मे सबसे ज्यादा दुनियाभर मे बिकने वाला ये फोन्स:

71 / 100

दुनिया भर मे स्मार्टफोन मार्केट मे भारत नम्बर टॉप पर है 2024 की ही बात करे तो भारत ग्लोबल स्मार्टफोन सेल्स मे नम्बर-1 वैल्यू मे इंडिया तीसरे नम्बर पर काबिज है, हालांकि स्मार्टफोन की सेल्स तिमाही के हिसाब से काउंट की जाती है, इसीलिए 2024 का बेस्ट सेलर कौन रहा है ये कुछ समय के बाद क्लियर होगा अब तक 2024 की तीसरी तिमाही का डेटा हमारे पास है, इस डेटा के बेसिक पर बताते है, की 2024 मे किस स्मार्टफोन को लोगो ने सबसे ज्यादा पसंद किया है,

Counterpoint Research के मुताबिक ग्लोबल स्मार्टफोन सेल मे भारत 15.5% का भागीदार है, जबकि ग्लोबल मार्केट वैल्यू की बात करे तो भारत का हिस्सा इसमे 12.3% है, नम्बर-1 पर कौन है,2024 की तीसरी तिमाही तक चीन मार्केट शेयर और वैल्यू दोनों मे ही नम्बर-1 है, ग्लोबल स्मार्टफोन सेल का 22% हिस्सा चीन से आया जबकि 15.5% भारत और 12% अमेरिका से आया जो इस लिस्ट मे तीसरे नम्बर पर है, 2024 की तीसरी तिमाही मे भारत का स्मार्टफोन शिपमेंट शेयर 3% बढ़ा है, जबकि वैल्यू 12% बढ़ी है,

दुनिया भर के टॉप सेलिंग स्मार्टफोन :

साउथ कोरियन कंपनी दुनिया भर मे 19% शिपमेंट के साथ नम्बर-1 पर है, जबकि apple दूसरे नम्बर पर सैमसंग ने लगभग 57.5लाख स्मार्टफोन बेचे है, जबकि Apple ने इसी तिमाही तक 54.4 लाख स्मार्टफोन की बिक्री की है, तीसरे नम्बर पर चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi है जिसने लगभग 42.8लाख स्मार्टफोन बेच कर OppO चौथे नम्बर पर है, चीनी कंपनी Vivo इस लिस्ट मे 5वे नम्बर पर है और इस कंपनी ने 2024 की तीसरी तिमाही तक 27.2 लाख स्मार्टफोन बेचे है।

कौन सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बिक्री हुआ:

2023 की तीसरी तिमाही ( Q3 2023 ) से लेकर 2024 की तीसरी तिमाही ( Q3 2024 ) तक लगातार Apple iphone ही नम्बर-1 रहा है। iphone 14, आईफोन15 pro max और iphone 15 इस दौरान नम्बर-1 पर रहे।दूसरे और तीसरे नम्बर पर भी iphone के ही मॉडल्स रहे है, Apple के बाद सैमसंग के स्मार्टफोन का दबदबा रहा है, इसमे Galaxy a15, Galaxy S24 ultra, Galaxy A54 और Galaxy A14 जैसे स्मार्टफोन शामिल है जो इस साल खूब बिके टॉप-10 की लिस्ट मे मोस्टली Apple और Samsung ही है। लेकिन कुछ मे Xiaomi के Redmi 12C और Redmi13c ने जगह जरूर बनाई है।

Posted By – Msp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *