> class="post-template-default single single-post postid-521 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

2024: की नई हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल भारत मे लॉन्च, जाने किमत और फीचर्स

55 / 100

Hero MotoCorp ( हीरो मोटोकार्प ) ने भारतीय बाजार मे अपडेटेड Glamour ( ग्लैमर ) मोटरसाइकिल लॉन्च की है । कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 83,598 रुपये तय की है। 2024 Hero Glamour दो वेरिएंट- ड्रम और डिस्क- मे उपलब्ध है । जिसमे डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 87,598 रूपये ( एक्स-शोरूम ) है। Hero Glamour मे 1200 रूपये की मामूली बढ़ोतरी हुई है ।

2024 Hero Glamour – नया क्या है :

नए Hero Glamour के साथ सबसे बड़ा अपडेट कलर स्कीम है। 2024 Hero Glamour मे एक नया ब्लैक मेटैलिक सिल्वर पेंट स्कीम मिलता है । जो मोटरसाइकिल के ओवरआल डिजाइन को बढ़ता है। अन्य डिजाइन पहलू समान रहते है और कोई बदलाव देखने को नही मिलता है ।

Hero Glamour के फीचर्स :

Hero Glamour टेलिस्कोपिक फ्रंट फोकस और डुअल रियर शाक सस्पेंशन मिलता है। इसमे अलाय व्हील्स, ड्रम या डिस्क ब्रेक का विकल्प, डिजिटल इन्स्तुमेंट क्लस्टर, एलईडी लाइटिंग, फोन चार्जिंग आउटलेट और बहुत सारे फीचर्स मिलते है । 2024 Hero Glamour को मिलने वाले हार्डवेयर मे कोई बदलाव नहीं है ।

Hero Glamour कलर आप्शंस :

Hero ने नया कुल चार कलर आप्शंस मे उपलब्ध है। जिसमे कैंडी ब्लेजिंग रेड टेक्नो ब्लू-ब्लैक, ब्लैक मेटेलिक सिल्वर और स्पोर्ट्स रेड- ब्लैक जैसे रंग भी शामिल है ।

Hero Glamour के इंजन के पावर :

स्पेसिफिकेसन की बात करे तो, 2024 Hero Glamour मे 124.7cc, सिंगल-सिलेन्डर, एयर-कुल्ड इंजन मिलता है यह इंजन 10.72 BHP का पावर और 10.06 Nm का टार्क जेनरेट करता है । यह इंजन पाँच-स्पीड गियरबाक्स से जुड़ा हुआ होता है।

Glamour के बीच मुक़ाबला :

भारतीय बाजार मे हीरो ग्लैमर अपने सेगमेंट मे होंडा साइन 125 से सीधे मुक़ाबला करता है ।

Posted By – Msp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *