Kia इंडिया जल्द ही कैरेन्स फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार मे लांच करने की तैयारी मे है लांच के बाद ये कार मारुति सुजुकी आर्टिगा को सीधी टक्कर देगी और इसमे डिजाइन मे कई सारे बदलाव भी देखने को मिलेंगे ।
Kia Carens Facelift : भारत मे 7 सीटर गड़िया की भी काफी डिमांड देखने को मिलती है लोग बड़ी फैमिली के लिए 7 या 8 सीटर कार ही खरीदना ही जादा पसंद करते है । इस सेगमेंट मे देश मे मारुति सुजुकी आर्टिगा ने कब्जा कर रखा है इस कार को देश मे काफी अच्छा रिस्पांस मिला है इसी बीच { Kia } भी अपनी एक नई 7 सीटर कार को लांच करने वाली है , हालांकि ये कार का अपडेटेड माडल होने वाला है । दरअसल कंपनी { Kia } कैरेस फेसलिफ्ट को जल्द ही बाजार मे उतार सकती है ।
क्या होगा इस कार की खास बात :
जानकारी के मुताबिक { Kia india } कैरेस फेसलिफ्ट को भारतीय मार्केट मे 2025 के मध्य तक लांच ही कर सकती है , वही इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर मे कई बदलाव भी देखने को मिल सकती है जैसा की कंपनी इस नई 7 सीटर कार मे नई एलईडी हेडलाइटस नई टेललाइट्स के साथ एक नया अलाय व्हील भी देखने को मिल सकता है ।
इसके अलावा इस आगामी कार को नया कलर आप्शन भी मिलने की सभावना है ।
इसके कुछ फीचर्स :
अब इस नई कार के फीचर्स की बात करे तो { Kia } कैरेस फेसलिफ्ट मे 360 डिग्री कैमरा के साथ एडीएएस, एयरबैग, एबीएस के साथ इबिड़ी, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा जैसे कई फीचर्स देखने को मिल सकते है वही [ Kia ] कैरेस फेसलिफ्ट के इंजन मे कोई बदलाव नही किया जाएगा इसके अलावा [ Kia ] इंडिया इस कार को 10 से 12 लाख रूपये तक की एक्स शोरूम कीमत मे बाजार मे उतार सकती है ।
आर्टिगा और मारुति सुजुकी को मिलेगी टक्कर :
मारुति सुजुकी इंडिया की सबसे ज्यादा चर्चा मे रहने वाली 7 सीटर कार आर्टिगा मानी जाती है । मारुति आर्टिगा मे कंपनी ने 1462सीसी का इजन उपलब्ध कराया है ,ये इंजन 86 ले 101 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 136.8 एनएम पीक टार्क जनरेट करता है साथ ही इसमे मैनुअल और आटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिल जाता है , मारुति सुजुकी आर्टिगा मे सीएनसी वेरियंट भी मार्केट मे बिकता है साथ ही इस कार की एक्स शोरूम कीमत 8.69 लाख रूपय से शुरू होकर 13.03 लाख रूपय तक जाती है ।
Posted By – Msp