नई दिल्ली : जैसा की आप सब जानते है की Toyota गाड़ी बनाने वाली कंपनी ये जापानी कंपनी है भारतीय बाजार मे हैचबैक से लेकर एसयूवी सेगमेंट तक के वाहनो को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है एक मीडिया रिपोट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से जल्द ही नई गाड़ी को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। इसे किस सेगमेंट मे लाने की तैयारी की जा रही है। आखिर कब होगा टोयोटा की ओर से न्यू लॉन्च की खुसखरी न्यूज़ ।
नई कार लॉन्च Toyota :
Toyota को बहुत जल्द ही भारतीय बाजारो मे फिर लाने की तैयारी जोर सोर से चल रही है। ये कंपनी एक लग्जरी सेडान कार सेगमेंट मे आफ़र की जाने वाली Toyota Camry की नई जेनरेशन को भारत मे लॉन्च करने की पूयरी तैयारी चल रहा है। हालांकि अभी कंपनी की ओर से इस बार लेकिन ऊमीद की जा रही है की इसे जल्द ही भारत मे ही जल्द लाया जाएगा ।
Toyota : कार कब होगा लॉन्च :
जैसा की हमको न्यूज़ केडबल्यू मुताबिक कंपनी की ओर से जानकारी की योजना इस लग्जरी सेडान कार को दिसंबर 2024 को लॉन्च करने की पूरी उम्मीद है। हालांकि अभी कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है। की इस तारीख को नई वाहन को पेश किया जा रहा है। लेकिन कैमरी के लॉन्च को लेकर अभी तक पुष्टि नही की है ।
Toyota : हाइब्रिड इंजन :
टोयोटा की इस गाड़ी मे कंपनी की ओर से हाइब्रिड तकनीक के साथ लाया जा सकता है। इसमे लगे इंजन और हाइब्रिड सिस्टम के जरिए 227 हार्स पावर तक जनरेट हो सकता है। ज्यादा ताकतवर होने के साथ यह बेहतरीन माइलेज भी दे सकता है। और इसे एक लीटर पेट्रोल मे 19 से 25 किलोमीटर के बीच चलाया जा सकेगा।
Toyota : इसके फीचर्स और कीमत :
इस नई जनरेशन की इस टोयोटा कैमरी मे कंपनी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को भी आफ़र किया जा सकता है। इसमे रिक्लाइन सीट्स, वेटिलेटिड सीट्स, 427 लीटर की क्षमता का बूट स्पेस, ज्यादा बेहतर एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल, ब्लैक और ब्राउन रंग का इंटीरियर, डिजिटल इंस्टृमेंट कलस्टर, 10.25इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, आटो एसी के साथ ही ADAS, फैक्ट्री फिटेड डैशकैम सहित कई फीचर्स को आफ़र किया गया है। और इसकी कीमत की बात करे इस नई जनरेशन की कार को भारतीय बाजार मे लॉन्च करने के लिए इसकी ( एक्स शोरूम ) कीमत 48-50 लाख रुपये के आस-पास रखी जा सकती है।
Posted By – MSP