> class="post-template-default single single-post postid-384 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

नई Jawa 42 भारत मे लॉन्च: कीमत रु1.73लाख से शुरू, दमदार इंजन के साथ लॉन्च नए रेंगो के साथ…

53 / 100

2024 Jawa 42 launched: मोटरसाइकील ने अपनी लोकप्रिय Jawa 42 बाइक को अपडेट किया है और इसका नया अवतार 2024 Jawa 42 बाजार मे उतार दिया है । यह बाइक अपने स्टाइलिश डिजाइन, दमदार इंजन और लेटेस्ट फीचर्स के साथ क्लासिक बाइक्स के शौकिनों को आकर्षित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है ।

2024 Jawa 42: नए रंगो मे और भी स्टाइलिश :

नई Jawa 42 के डिजाइन मे कुछ छोटे-मोटे बदलाव किए गए है । जो इसे और भी आकर्षक बनाते है । बाइक को नए और आकर्षक रंगो मे पेश किया गया है । अब आप वेगा व्हाइट, वोयाजर रेड, एस्टेरायड ग्रे, ओडिसी ब्लैक, नेबुला ब्लू, और सेलेस्टियल कापर मैट जैसे छह नए रंगो मे से अपनी पसंद का रंग चुन सकते है ।

2024 Jawa 42: बेहतर ग्राउंड क्लियरेंस और आरामदायक सवारी:

2024 Jawa 42 मे 17इंच और 18इंच के अलाय और स्पोक व्हील का विकल्प दिया गया है जो इसे अलग-अलग प्रकार की सडको के लिए उपयुक्त बनाता है । इसके साथ ही, कंपनी ने नई Jawa 42 मे ग्राउंड क्लियरेंस को भी बेहतर बनाया है । जो इसे भारतीय सडको के लिए और भी उपयुक्त बनाता है । और आपको गड्ढों और स्पीड ब्रेकर से परेशान मुक्त सवारी का आनंद लेने की सुविधा प्रोवाइड करता है ।

Jawa 42: लेटेस्ट मॉडल व फीचर्स से लैस :

नई Jawa 42 मे आपको राउंड हेडलाइट, दोनों पहियो पर डिस्क ब्रेक, ड्यूल चैनल एबीएस असिस्ट और स्लिप क्लच, डिजिटल इस्टुमेंट क्लस्टर जैसे लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे जो आपकी सवारी को सुरक्षित और आरामदायक बनाते है । इसके अलावा, इस बाइक मे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और विकल्प के तौर पर यूएसबी चार्जर भी दिया गया है जो आज के समय की जरूरत बन चुकी है ।

Jawa 42 : दमदार इंजन और बेहतर परफ़ामेंस :

2024 Jawa 42मे 250सीसी का सिंगल सिलेन्डर लिक्विड कुल्ड इंजन दिया गया है जो 27.32 पीएस की पावर और 26.84 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है । यह इंजन 6-स्पीड गियरबाक्स के साथ आता है जो आपको एक स्मूथ और पावरफूल राइडिंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड करता है ।

कंपनी का दावा है की नए मॉडल मे इंजन को पहले से बेहतर तरीके से ट्यून किया गया है, जिससे इसे दूसरे, तीसरे और चौथे गियर पर चलाने मे ज्यादा आसानी होती हिय इस बाइक मे ट्रविन एग्जास्ट सिस्टम भी दिया गया है जो इसे स्पोर्टी लुक देता है और इसकी आवाज इस नई Jawa 42 बाइक की प्रेमियो को मंत्रमुग्ध कर देगी ।

2024 Jawa 42 की कीमत :

नई 2024 Jawa की 42 की शुरुआत एक्स-शोरूम कीमत 1.73लाख रुपए है जो स्पोक व्हील वेरिएंट के लिए है । अगर आप अलाय व्हील्स चाहते है तो इस वेरिएंट की कीमत 1.89लाख रुपये से शुरू होता है । इसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.98लाख रुपये है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *