> class="post-template-default single single-post postid-671 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

डुअल-फ्यूल टेक्नॉलजी के साथ हुई लॉन्च स्टायलिस-लुक,एंड धासु फीचर्स से लैस?

55 / 100

लंबे समय से खुसियों मे रहने के बाद आखिरकार फ्रेच कार कंपनी रेनो ( Renualt ) ने अपनी मशहूर एसयूवी डस्टर( Duster ) को बिलकुल नए अंदाज मे पेश कर दिया गया है । इस एसयूवी ने मिडिल-ईस्ट के तुर्की की सरजर्मि से ग्लोबल डेब्यु किया है । सबसे पहले इस एसयूवी को तुर्की मे लॉन्च करने का एक प्रमुख कारण ये है। की कंपनी तुर्की स्थित प्लांट मे इस नेक्स्ट जनरेशन डस्टर का प्रोडकाशन कर रही है । तो

DaciaDuster: की तुलना मे नई रेनाल्ट डस्टर मे स्टाइलिंग और फीचर्स मे कुछ मामूली बदलाव देखने को मिलते है । खास तौर पर इसका फ्रंट फेस बदला हुआ नजर आ रहा है। डस्टर मे ओरिजनल रेडिएटर ग्रिल दिया गया है वही रोम्बस शेप के लोगो को बोल्ड मे ‘RENUAL’ लेटरिंग से बदल दिया गया है ।

साइज की बात करे तो डेसिया डस्टर और रेनाल्ट डस्टर दोनों ही काफी हद तक एक जैसे है नई डस्टर 4,343मिमी लंबी है और इसमे 2,658मिमी का व्हीलबेस और 217मिमी का ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है ।

Renault Duster: को कंपनी ने तुर्की मे कुल तीन अलग-अलग इंजन विकल्पो के साथ पेश किया है। इसके बेस वेरिएंट मे कंपनी ने 1.0लीटर का इंजन दिया है खास बात ये है की ये इंजन डुअल-फ्यूल टेक्नॉलॉजी से लैस है यानि ये पेट्रोल और प्रोपेन दोनों से चलता है । इस इंजन का अधिकतम पावर आउटपुट 100,hP है इस इंजन को 6स्पीड मैनुअल गियरबाक्स जोड़ा गया है । वंही दूसरे विकल्पो के तौर पर फूल-फ्लेज्ड फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ हाइब्रिड इंजन मिलता है इस वेरिएंट मे 1.6लीटर का नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 145 hP का पावर आउटपुट देता है ।

इसके अलावा तीसरे आप्शन के तौर पर कंपनी ने Dustet को माइल्ड हाइब्रिड सेटअप के साथ भी पेश किया है इसमे 1.2लीटर की क्षमता का TCe पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 48-volt स्टार्टर जनरेटर के साथ जोड़ा गया है ये इंजन आल-व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है खास बात ये है की नई डस्टर मे डीजल इंजन का विकल्प नही मिलता है । तुर्की के बाजारो मे पेश की गई RenaultDuster मे कुछ खास और प्रीमियम फीचर्स को शामिल किया गया है। मसलन ये एसयूवी दो अलग-अलग ट्रिम लेवल के साथ आती है, जिसे कंपनी ने इवोल्यूशन और टेक्नो का नाम दिया है । इसके बेस वेरिएंट मे कंपनी ने 17इंच का व्हील दिया है,ये वेरिएंट LED लाइट और रियर ड्रम ब्रेक से लैस है ।

इसके अलावा कार के केबिन मे 10.1इंच टचस्क्रीन इफोटेमेंट सिस्टम,7इंच का डिजिटल इस्टृमेंट क्लस्टर मिलता है । सेफ़्टी के तौर पर इस वेरिएंट मे फ्रंट, साइड और कर्टन एयरबैग आटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम,क्रूज कंट्रोल,रोड राइड रिकग्नानाइजेशन और डिपार्चर वार्निग जैसे फीचर्स मिलते है ।

वंही डस्टर टेक्नो ट्रिम मे कंपनी ने सभी पहिये मे आल डिस्क ब्रेक और आटोमेटिक हेडलाइट स्वीचिंग सिस्टम को जगह दी है ये वेरिएंट आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग सिस्टम से लैस है। इसके अलावा ग्राहक इस वेरिएंट मे 18इंच का व्हील भी चुन सकते है, अन्य फीचर्स मे ब्लाइंड स्पॉट मानिटरिंग सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, हिटेड स्टियरिंग व्हील और सीट शामिल है ।

Renault Duster: को कंपनी ने तुर्की मार्केट मे 1,249,000 टार्किश लीरा ( तुर्की की मुद्रा ) मे पेश किया गया है जो भारतीय मुद्रा मे कन्वर्ट करने पर करीब 31.68लाख रुपये के आसपास होगा। जहा तक इंडियन मार्केट का सवाल है तो भारतीय बाजार मे इस एसयूवी को पेश करने के बारे मे अभी आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नही की गई है। लेकिन इस एसयूवी का इंडायन कस्टमर बेसबरी से इंतजार कर रहे है । भारतीय बाजार मे डस्टर ने ब्रांड को अपनी पकड़ बनाने मे अहम भूमिका निभाई गई है ।

Posted By – Msp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *