> class="post-template-default single single-post postid-552 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

कार के साथ आप कर रहे है पहाड़ो मे सैर तो हो जाइए सावधान नही तो,अनजाने मे भी न करे यह काम, वरना हो सकता है बहुत बड़ा नुकसान

52 / 100

अगर आप अपनी कार के साथ पहाड़ो की यात्रा पर जा रहे है तो यह न्यूज़ आपको काम की जानकारी दे सकता है की पहाड़ो पर कार चलाते वक्त किस गलती को करने से बचना है, नही तो भारी निकसान झेलना पड़ सकता है ।

देश मे लगातार करो की बिक्री मे तेजी से हो रही है । अगर आपने कुछ दिनो पहले ही नई कार खरीदी है तो आपके लिए यह खबर बहुत जरूरी है । दर असल, काफी लोग नई कार के साथ पहाड़ो की सैर पर निकल पड़ते है । पहाड़ो पर कार चलाने की सारी जानकारी नही रख पाते इस वजह से कार हादसे का शिकार हो जाते है । काफी लोग कार चलाने के दौरान एक चलाना मैदानी इलाको से बहुत अलग होता है ।

आखिरकर इंजन क्यो कर देते है बंद :

वाहन चालको को पहाड़ो पर सही ढंग से कार चलाने का अनुभव नही होता है । इस वजह से काफी लोग कार को ढलान से उतारते वक्त गाड़ी के इंजन को बंद कर देते है । अगर आप भी ऐसा ही करते है तो आपको इस आदत मे सुधार करने की बहुत जरूरत है। अगर आप इस गलती को लगातार करते रहे है तो इससे कई सारे नुकसान हो सकते है । दरअसल, कार का इंजन आफ करने से गाड़ी की क्षमता पर बहुत बुरा असर पड़ता है । अगर ऐसा कई बार किया जाए तो इससे इंजन को क्षति हो सकती है ।

ईधन बचाने के लिए लोग करते है इंजन को आफ :

आपके जानकारी के लिए बता दे की काफी लोग कार का फ्यूल बचाने के लिए कार को कर देते है इंजन को बंद कर देते है । मगर ईधन बचाने के चक्कर मे कार को भारी नुकसान हो सकता है । दरअसल, कार का इंजन बंद करने से इंजन की गति अचानक से रुक जाती है । ऐसे मे कार खुद काम नही करता है । और गाड़ी सिर्फ ढलान की वजह से आगे बढ़ती रहती है । अगर ऐसा लगातार कई बार किया जाए तो इससे कार मे मोटा खर्चा करना पड़ सकता है ।

ब्रेक भी हो जाते है खराब :

अगर आप पहाड़ो की ढलान पर कार के इंजन को बंद कर देते है तो आपको सतर्क होने क जरूरत है। दरअसल, कई बार ऐसा करने से कार अपनी रफ्तार मे होती है। इस वजह से ब्रेक खराब होने की संभावना बढ़ जाती है । ऐसे मे भूलकर भी ढलान से कार को उतारते वक्त कार की इंजन को आफ महि करना चाहिए । अगर एक बार ब्रेक पैडल या ब्रेक शु मे किसी तरह की दिक्कत आ गई तो फिर इसे ठीक करवाने मे मोटा खर्चा आएगा ।

काम नही करता ह=स्टियरिंग :

पहाड़ो पर कार चलाते वक्त अगर आपने गाड़ी का इंजन बंद कर दिया तो इससे कार की स्टियरिंग का नियंत्रण समाप्त हो जाता है कार का इंजन आफ होने की वजह से स्टियरिंग काम नही करता है । क्योकि यह सख्त हो जाता है । ऐसे मे कई बार हादसा होने की आशंका बढ़ जाती है । अगर आप ऐसी गलती करते है तो आपको इसमे सुधार की सख्त जरूरत है, वरना किसी दिन भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Posted By – Msp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *