Vivo v40 Pro : आज इंडिया मार्केट मे अपने दो नए फोन लॉन्च करने वाला है । कंपनी के इन नए डिवाइस ( these new devices ) का नाम- VivoV40 और Vivo V40 Pro है । ये फोन आज दोपहर 12 बजे लॉन्च होंगे कंपनी इन फोन मे जबरदस्त ZEISS कैमरा सेटअप आफ़र करने वाली है । इनमे आपको 50 मेगापिक्सल के टोटल चार कैमरे देखने को मिलंगे । फोन केआर लॉन्च को आप कंपनी के आफ़िशियल यूट्यूब चैनल पर देखे सकेंगे । ये फोन्स की शुरुआती कीमत 30 से 35 हजार रुपये की बीच हो सकती है । इस फोन को लॉन्च होने मी अभी कुछ घंटे बचे है । तब तक आइये जानते है की इस डिवाइस मे क्या क्या खास आफ़र करने वाली है ।
Vivo v40 सीरीज फीचर्स ऑफ स्पेसिफिकेशन :
Vivo इस डिवाइस की बात करे तो इसमे फीचर्स की बात करे तो, ग्लोबल वेरिएंट मे कंपनी 6.78इंच का 1.5के डिस्प्ले आफ़र कर रही है । ये फोन मे आफ़र किया जा रहा है । कर्व Amoled डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करत है । प्रोसेसर के तौर पर कंपनी Vivo V40 मे स्नैपड्रैगन 7 जैन 3 आफ़र कर रही है वही Vivo V40 Pro मिडियातेक डाइमेंसिटी 9200+प्रोसेसर से लैस है । कंपनी इन स्मार्टफोन मे तगड़ा कैमरा सेटअप आफ़र करने वाली है ।
IMX921 मेन कैमरा 50 MP का :
इस सीरीज की बात करे तो इसमे आपको मिलने वाला है 50 MP का Sony IMX921 मेन कैमरा देखने को मिलेगा यह कैमरा OIS फीचर्स के साथ है । इसके अलावा इसमे एक 50MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा और एक 50MP का Sony IMX816 टेलीफोटो पोट्रेट लेंस दिया गया है । यह कैमरा 50x हाईपर जूम भी सपोर्ट करता है दूसरी तरफ सीरीज के बेस वेरिएंट मे आपको 50MP का प्राइमरी और एक 50Mp का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा मिलगा ।
इन दोनों फोन के कंपनी 50MP का सेल्फी कैमरा आफ़र कर रही है । बैटरी की जंहा तक बात है तो Vivo v40 मे आपको 5000mAh और v40 Pro मे 5500mAh की बैटरी देखने को मिलेगा । दोनों फोन्स 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है फोन मे कंपनी IP68 रेटिंग भी दे रही है । साथ ही दमदार साउंड के लिए इनमे स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए है ।
Posted By – Msp