बहुत जल्द ही Boat स्मार्टवाच यूजर्स को जल्द ही टैप एंड पे का फीचर्स मिलने वाला है । यानि वे अपनी स्मार्टवाच के जरिए पेमेंट कर सकेंगे कंपनी ने इसका एलन ग्लोबल फिंटेक फ़ेस्ट 2024 में किया है । इस सर्विस के लिए Boat ने मास्टरकार्ड के साथ पार्टनरसीप की है। इस फीचर्स को Boat के आधिकारीक एप के जरिए एक्सेस किया जा सकेगा ।
इस मास्टरकार्ड के टोकनाइजेशन कैपेबिलिटी से सिक्योर किया गया है कंपनी का कहना है की Boat की स्मार्टवाच का इस्तेमाल POS पर टैप एंड पे के जरिए पेमेंट के लिए किया जा सकेगा ।
Boat स्मार्टवाच कितनी कर सकती है, पेमेंट :
इस फीचर्स का इस्तेमाल करके आप बड़ी पेमेंट्स नही कर सकेंगे आप 5000 रुपये तक का ट्रांजेकशन बिना किसी पिन के कर सकेंगे सिक्योरिटी की ज़िम्मेदारी क्रिप्टोग्राम्स की होगी, जो मास्टरकार्ड के डिवाइस टोकनाइजेशन कैपेबिलिटी के साथ आता है ।
लॉन्च इवेंट पर Boat के फाउंडर और CEO समीर मेहता ने बताया, मास्टरकार्ड के साथ हमारी पार्टनरशिप का फायदा बड़े कंज़्यूमर बेस को होगा, जो लगातार कंटेक्ट्लेस पेमेंट के नए मोड्स को अपनाना चाहते है। हालांकि इसके लिए आपके पास मास्टरकार्ड होना चाहिए,
स्मार्टवाच का सेगमेंट बहुत तेजी से बढ रहा हैं :
भारत के प्रमुख बैक्स के मास्टरकार्ड होल्डर्स को ये सुविधा मिलेगी कंपनी आने वाले वक्त मे इसका विस्तार करेगी Boat ने ये कदम ऐसे वक्त पर उठाया है, जब भारतीय वियरेबल मार्केट मे 34% की ग्रोथ देखि गई है स्मार्टवाच के शिपमेंट एमडबल्यू साल 2023 मे 73.7 % की ग्रोथ दर्ज की गई है.
Boat ही नही Noiase भी अपने स्मार्टवाच मे पेमेंट का फीचर्स लेकर आ रहा है। ये दोनों ही ब्रांड भारतीय बजट वियरेबल मार्केट मे काफी ज्यादा पापुलर है Noise,ने नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड टेक्नॉलाजी के साथ स्मार्टवाच लॉन्च की है, इसमे इंटीग्रेटेड Rupay चिप दी गई है, जिसकी मदद से यूजर्स टैप एंड पे फीचर्स यूज कर पाएंगे।
Posted By – Msp